Seelampur Kunal Case: दिल्ली(Delhi) के सीलमपुर(Seelampur) इलाके में हिंदू युवक की हत्या के बाद तनाव की स्थिति है।आपको बता दें कि सीलमपुर(Seelampur) के जे-ब्लॉक में एक हिंदू युवक की बेरहमी से जान ले ली गई। युवक का नाम कुणाल (Kunal)था। वनइंडिया ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। आपको बता दें कि इस घटना के बाद सीलमपुर(Seelampur) में तनाव है,लोग सड़क पर उतर आए हैं। इनका कहना है कि यहां एक विशेष समुदाय की तरफ से लगातार हिंदूओं को टारगेट किया जा रहा है।
#seelampur #kunalhatyakandcase #delhipolice #delhicrime #delhicmrekhagupta
~CO.360~HT.408~ED.104~